Thursday, 4 August 2016

बिजली बिल के दामो में हुए बदलाब से कुछ खुश ओर कुछ नाखुश

उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनावी साल में एक बार फिर लोगों को आकर्षित करने का मन बना लिया है , इस बार सपा सरकार ने आम जनता को खुश करने के लिए बिजली दर सस्ती करने का एलान किया है | जी हाँ  यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बिलों पर लागू 2.84 फीसदी सरचार्ज को ख़त्म करने की घोषणा कर दी , जिससे घरेलु विद्युत् उपभोक्ताओं को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है , दरअसल प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से मौजूदा समय में रेग्युलेटरी सरचार्ज प्रथम और द्वितीय नाम से दोहरा रेग्युलेटरी सरचार्ज लिया जा रहा था , बताते चलें कि अब बिजली उपभोक्ताओं को अप्रैल माह से बिजली बिल कम देना पड़ेगा |  लेकिन इससे व्यापारी- उद्यमियों को भारी झटका लगा है , क्यूंकि वाणिज्यिक बिजली के दामों में सरकार ने कोई छूट नहीं दी ,बल्कि इसके दरों में 3.99 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है | आयोग ने राज्य में सूखे के हालात को देखते हुए ग्रामीण अन्मीटरड कनेक्शनों पर भी १० फीसदी सरचार्ज वसूलने का आदेश अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है इससे बुंदेलखंड व सूखाग्रस्त क्षेत्रों को राहत मिली है | सिर्फ इतना ही नहीं विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष , दीपक वर्मा ने बताया कि पॉवर कारपोरेशन द्वारा दाखिल ट्रैफिक प्रस्ताव में 5.75 फीसद बढ़ोतरी भी की गई , इसके साथ ही सिचाई में इस्तेमाल होने वाले निजी नलकूपों और पम्पसेंट की बिजली दरों से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है |

No comments:

Post a Comment