आजकल लखनऊ शहर की
सड़कों पर बेतरकीब वाहनों से ज्यादा , आवारा मवेशियों का खौफ नज़र आ रहा है | जिन
सड़कों पर पहले राहगीर इस बात से डरते थे कि कहीं कोई गाडी उन्हें अपनी ज़द में न
लेले , उन्ही सड़कों पर इन मवेशियों ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि अब वाहन चालाक भी
सड़क पर अपनी गाडी दौड़ाने से डरने लगे हैं , वीआईपी रोड से लेकर शायद ही कोई
गली-मौहल्ला बाकि बचा होगा , जहाँ मवेशियों का डर न हो | इन आवारा जानवरों ने
राजधानी के लोगों जीना मोहाल कर दिया है , इतनी परेशानियों के बाबजूद भी नगर निगम
हाथ पर हाथ रखे बैठी है , जिसका खामियाजा आये दिन आम जन मानस को भुगतना पड़ रहा है
, कहीं न कहीं से लोगों के चोटिल होने की खबर सुनाई पड़ती है ,पिछले एक सप्ताह में
करीब आधा दर्ज़न से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं | इसके बाद भी अभी तक नगर निगम के
द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है , हालाकि अभी दो दिन पहले ही नगर प्रशासन ने
रात में सांड पकड़ने का अभीयान चलये जाने की बात कही गई थी , लेकिन कही हुई बात कब
हवा में उड़ गई पता ही नहीं चला , और अगर जल्द ही कुछ न किया गया तो सड़कों पर राहगीरों
और वाहनों की जगह सिर्फ मवेशी ही नज़र आएँगे |
ये क्या है।...सब्जी मंडी में दो साड़ों की भिडंत...राहगीर हुए हलकान
ReplyDelete