हर लड़की बचपन से यही सपना संजोते
हुए बड़ी होती है कि जब वह बड़ी होगी तो उसकी भी शादी होगी | और एक लड़की के लिए इससे
भी अच्छा होता है माँ बनने का एहसास ,लेकिन क्या हर लड़की अपना सपना वैसे ही पूरा
कर पाती है ? जैसा कि वो हमेशा से सोचती है ? ऐसा ही एक उदाहरण है झारखण्ड में
रहने वाली एक लड़की जिसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो कोई भी लड़की सपने में भी सोच नही सकती
| इस बात का खुलासा तब हुआ जब गुमला के चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी में जाकर उस लड़की ने
अपनी आपबीती बताई , जो आखों में सपने लेकर झारखण्ड से दिल्ली गई थी , लेकिन उसे
क्या पता था कि दिल्ली में उसके साथ क्या
होने वाला था ,जहाँ कुछ वहशी दरिन्दे उसका इंतज़ार कर रहे हर लड़की बचपन से यही सपना संजोते हुए बड़ी होती है कि जब वह बड़ी होगी तो उसकी भी शादी होगी | और एक लड़की के लिए इससे भी अच्छा होता है माँ बनने का एहसास ,लेकिन क्या हर लड़की अपना सपना वैसे ही पूरा कर पाती है ? जैसा कि वो हमेशा से सोचती है ? ऐसा ही एक उदाहरण है झारखण्ड में रहने वाली एक लड़की जिसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो कोई भी लड़की सपने में भी सोच नही सकती | इस बात का खुलासा तब हुआ जब गुमला के चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी में जाकर उस लड़की ने अपनी आपबीती बताई , जो आखों में सपने लेकर झारखण्ड से दिल्ली गई थी , लेकिन उसे क्या पता था कि दिल्ली में उसके साथ क्या होने वाला था ,जहाँ कुछ वहशी दरिन्दे उसका इंतज़ार कर रहे थे , हालांकी वो उन दरिंदों के चंगुल से तो किसी तरह से भाग निकली थी | पर अभी वो जब भी इस पल को याद करती है तो वह सिहर उठती है | ये बात सर्फ एक लड़की की नही है , ऐसी बहुत सी लड़कियां है जो झारखण्ड में हो रहे इस घिनोने खेल से परिचित हैं | झारखंड में बच्चों के सरंक्षण या मानव तस्करी के लिए काम करने वाले लोगों का कहना है कि झारखंड की लड़कियों को बच्चे पैदा करने की मशीन के रूप में इस्तेमाल करने का यह कोई इकलौता केस नहीं है. ज्यादातर नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं जो कि इनके खिलाफ आवाज़ न उठाए , जिससे कि इनका काम बिना किसी के रोड़ा अटकाये पूरा हो सके | लडकियों व युवतियों से जबरदस्ती बच्चा पैदा कराया जाता है और उस बच्चे को किसी नि:संतान दम्पति को बेच दिया जाता है , लेकिन इसके लिए वे बहुत से तरीके अपनाते है , कभी रेप/गैंग रेप के जरिए तो कभी इंजेक्शन के जरिए उन्हें प्रेग्नेंट कर उन्हें जबरन सरोगेसी के लिए मजबूर किया जाता है, ताकि उन लोगों का काम भी चलता रहे जिनका काम इन लड़कियों को भेडियों के आगे परोसने का है जो इनके तन को तब तक नोचें जब तक इनकी भूख ख़त्म न हो जाए और इसका इंतजाम करने वालों को मुह मांगी कीमत मिलती रहे , जिसके लिए न तो कोई आवाज़ उठाने वाला है और न ही इनकी सुध लेने वाला , हाँ बस कुछ है जो इनसे अपनी केस स्टडी में इजाफा करती हैं और डायस पर खड़े होकर बड़े-बड़े उपदेश देती हैं , जानते हैं क्यों ? क्योंकि इन लोगों ने जो सेक्स किया है वो इंजॉय करने के लिए ना कि बे मर्ज़ी और न ही किसी के भोग के लिए , फर्क साफ़ है , कहावत है कि हमाम में हम सब नंगें हैं पर समझना ये होगा है कि हमाम महंगे बाथ टब और आलीशान फिनिशिग के संसाधनों से बना हमाम या फिर खुला आसमान lथे , हालांकी वो उन
दरिंदों के चंगुल से तो किसी तरह से भाग निकली थी | पर अभी वो जब भी इस पल को याद
करती है तो वह सिहर उठती है | ये बात सर्फ एक लड़की की नही है , ऐसी बहुत सी
लड़कियां है जो झारखण्ड में हो रहे इस घिनोने खेल से परिचित हैं | झारखंड में बच्चों के सरंक्षण या मानव तस्करी के लिए काम करने
वाले लोगों का कहना है कि झारखंड की लड़कियों को बच्चे पैदा करने की मशीन के रूप
में इस्तेमाल करने का यह कोई इकलौता केस नहीं है. ज्यादातर नाबालिग लड़कियों
को अपना शिकार बनाते हैं जो कि इनके खिलाफ आवाज़ न उठाए , जिससे कि इनका काम बिना किसी
के रोड़ा अटकाये पूरा हो सके | लडकियों व युवतियों से जबरदस्ती बच्चा पैदा कराया
जाता है और उस बच्चे को किसी नि:संतान दम्पति को बेच दिया जाता है , लेकिन इसके
लिए वे बहुत से तरीके अपनाते है , कभी रेप/गैंग रेप के जरिए तो कभी इंजेक्शन के
जरिए उन्हें प्रेग्नेंट कर उन्हें जबरन सरोगेसी के लिए मजबूर किया जाता है, ताकि
उन लोगों का काम भी चलता रहे जिनका काम इन लड़कियों को भेडियों के आगे परोसने का है
जो इनके तन को तब तक नोचें जब तक इनकी भूख ख़त्म न हो जाए और इसका इंतजाम करने
वालों को मुह मांगी कीमत मिलती रहे , जिसके लिए न तो कोई आवाज़ उठाने वाला है और न
ही इनकी सुध लेने वाला , हाँ बस कुछ है जो इनसे अपनी केस स्टडी में इजाफा करती हैं
और डायस पर खड़े होकर बड़े-बड़े उपदेश देती हैं , जानते हैं क्यों ? क्योंकि इन लोगों
ने जो सेक्स किया है वो इंजॉय करने के लिए ना कि बे मर्ज़ी और न ही किसी के भोग के
लिए , फर्क साफ़ है , कहावत है कि हमाम में हम सब नंगें हैं पर समझना ये होगा है कि
हमाम महंगे बाथ टब और आलीशान फिनिशिग के संसाधनों से बना हमाम या फिर खुला आसमान l
No comments:
Post a Comment