Saturday, 9 July 2016

उत्तर प्रदेश और चुनाव का खेल

उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है , पर भारतीय जनता पार्टी ने २०१७ चुनाव के लिए गृह मंत्रालय को चुना है आप भी सोच रहे होंगे आखिर केंद्र का गृह मंत्रालय तो भाजपा सरकार के ही अधीन है ? जी नहीं हम उस गृह मंत्रालय की बात नहीं बल्कि उन मंत्रालय की बात कर रहे हैं जिसकी मर्ज़ी के बिना किसी का भी गृहस्त जीवन असंभव है , हमारे आप के घरों में अपना ज्यादा समय किचेन में देने वाली महिलाए , जिनको सबसे ज्यादा समय बेहतरीन पकवान बनाने और नयी डिश बनाने में लगता है जिसके लिए आवश्यकता होती है गैस सिलेंडर की , जिसके दामों में कमी कर महिलाओं को भाजपा ने कहीं न कहीं खुश करने का काम किया है , क्योंकि घर का सारा बजट बनाने का काम हमारे आप के घर की गृहणी ही करती है , भाजपा को विश्वास है कि अगर महिलाओं को खुश कर दिया गया तो समझों काम पक्का , यही वजह है कि गरीब महिलाओं और गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की शुरुवात भी उत्तर प्रदेश से ही की गयी ,ताकि महिलाओं की नव्ज़ टटोल कर पुरुषों को भी अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके l 

No comments:

Post a Comment