उत्तरप्रदेश में यूँ चला टेलीविज़न का चलन ,की क्या कहे बच्चा-बच्चा इसमें समां ही जाता है । इस दुनिया में जन्म लेने वाला शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जो अपनी निजी जिंदगी को किसी और से जोड़कर ना देखता हो , सभी अपनी लाइफ को किसी न किसी से प्रेरित कर ही जीने की कोशिश किया करते है जिसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण सामने आया है , यह मामला है लखनऊ में रहने वाले एक नौ वर्षीय छात्र का , जिसने टीवी से प्रेरित होकर अपनी ज़िन्दगी से खिलवाड़ कर डाला । लखनऊ के अलीगंज सेक्टर- एल स्तिथ मिर्ज़ापुर गाँव में रहने वाले कक्षा तीन के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी दे दी । गौरतलब है की अपनी माँ की तबियत ख़राब होने के चलते ओम ने यह कदम उठाया है । हालाँकि घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है ।
परिवारजनों से बातचीत दौरान उन्होंने बताया की उसकी माँ को डेंगू हो गया था जिसकी वजह से वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी और पास के ही अस्पताल में उसका इलाज़ चल रहा था , वारदात के दिन ओम अपनी माँ से मिलकर घर लौटा , वह काफी निराश लग रहा था , और बिना किसी से बात किये वह ऊपर अपने कमरे में चला गया , जैसा की सभी जानते है बच्चों को टीवी देखना बहुत ही पसंद होता है , ओम ने भी यही किया खुद को शांत करने के लिए वह टीवी देखने लगा । अनुमान यही लगे जा रहा है की टीवी में कोई भावनात्मक दृश्य देखकर , उसे अपनी जैसी स्तिथि देखने को मिली जिसका हल उसे फांसी लगाना ही मिला ।
No comments:
Post a Comment