Wednesday, 7 September 2016

aazam khan ka viral hui vivadit photo par bayaan

सपा सरकार के मंत्रियों  के बारे में अक्सर ही लोग बातें करते रहते है जैसे की अभी कुछ दिन पहले ही विधानसभा मानसून सत्र में 4  साल के अंतराल में किये गए भाजपा के प्रवक्ता सुरेश खन्ना के द्वारा किये सवालों के जबाब मिलने पर जनता के पैरों तले  ज़मीन खिसक गयी , बताते चले की इसमें आज़म खान का नाम तीसरे पायदान पर था और अब एक बार फिर विवादित बयानों के चलते वो सुर्ख़ियों  में नज़र आये । 
 यह मामला है फायरब्रांड और  कद्दावर  नेता आज़म खान की एक आरोपी के साथ फोटो वायरल  होने की । गौरतलब है की मानव तस्करी के मामले में पीतलनगरी मुरादाबाद से गिरफ्तार आफाक बाकरी के साथ फोटो वायरल होने से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां बेहद तिलमिलाए हैं। रामपुर में कल अपने बेटे के साथ जनसभा में आजम खां मीडिया पर जमकर बरसे और सभी की ईंट से ईंट बजाने की धमकी भी दी। इस दौरान आजम खां ने मीडिया से कहा कि मैंने तो नाचने वाली (जयाप्रदा) को भी सांसद बनाया है, उसके साथ भी मेरी फोटो छापो। फोटो में वह सेक्स रैकेट के सरगना के साथ खड़े हुए है , लेकिन इस बात से उन्हें ज़िल्लत महसूस नहीं हुई ,बल्कि उन्होंने अपना सारा गुस्सा मिडिया पर निकाल दिया ,और बेहद ही बेरुखी अंदाज़ से कहा की हमारे साथ वैश्या  और दलाल भी खड़े हो सकते हैं , हलाकि अभी भी उनके गुस्से का गुब्बार फूटा नही है और इसी क्रम में उन्होंने रामपुर से सांसद जयाप्रदा को भी लपेटे में ले लिया , और उनको एक नाचने वाली नाम करार दे दिया |
कल तो उन्होंने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार टांडा के पक्ष में स्वार तहसील में एक जनसभा की। उन्होंने कहा कि चुटकी भर आरएसएस के लोग गुजरात तो कर सकते हैं, मुजफ्फरनगर तो कर सकते हैं, दादरी तो कर सकते हैं, लेकिन मोहब्बत का पैगाम नहीं दे सकते, ये हमारा जिगरा है कि हमारे पास वक्त न होने के बावजूद हम सारा काम छोड़ कर लखनऊ से रामपुर आये एक आरएसएस कार्यकर्ता की बीबी से राखी बंधवाने के लिए। 


No comments:

Post a Comment