जैसा की सभी जानते ही है कि पूरे देश में चुनावी माहौल बना हुआ है। और जल्द ही विधान सभा चुनाव शुरू होने जा रहे है। जिसके कारणदेश भर की राजनितिक पार्टियों के बीच गरमा गर्मी का माहौल है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी पार्टी को जीताने की हर संभव में जुटी हुई है। चारों पार्टीय़ां राज्य में जगह जगह जाकर रैलिय़ां कर रही है . आपको बता दें इस चुनावी समय़ में अखिलेश सरकार ने बहुत ही चुनावी दाव खेल लिया है , सपा के प्रदेश अध्य़क्ष अखिलेश य़ादव ने 17 ओबीसी (O B C) जातिय़ों को अनुसूचित जाति(SCHEDULED CASTE) कोटे में डालने का फैसला किय़ा है । य़ह जातिय़ां हैं - कहार, कश्य़प, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीमर, बाथम, तुरहा, गोंड, बिंद । हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में 74 से ज्य़ादा प्रस्तावों को पास किय़ा गय़ा है और 30 से ज्य़ादा महत्वपूर्ण फैसले भी किए गए हैं। जिसमें एक प्रस्ताव य़ह भी था ....... अब इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा जाएगा ।
No comments:
Post a Comment